झारखंड: जिले के जमुआ प्रखंड के शिवसिंहडीह जंगल स्थिति डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई हैं. मृतकों में जमुआ निवासी सुभाष अग्रवाल के 13 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार और नकुल साव के 12 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार शामिल है. दोनों बच्चे संत जोसेफ स्कूल जमुआ के छात्र थे. बताया जा रहा है कि रविवार को स्कूल बंद रहने के कारण वैभव और नवनीत अपने दो अन्य साथी अर्पित और शिवम के साथ डैम के पास गए थे.
कहा जा रहा है कि वैभव और नवनीत डैम में नहाने लगा और अर्पित और शिवम आसपास जंगल में बैर तोड़ने लगे. वहीं, जब दोनों बच्चे डूबने लगे तो वहां गोबर चुन रही एक महिला ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर अर्पित और शिवम के अलावा कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे पानी के अंदर समा चुके थे.
इसके बाद अर्पित और शिवम वहां से भागते हुए जमुआ पहुंचे और पूरे गांव में शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद परिजन सहित गांव के बड़ी संख्या में लोग दौड़े भागे डैम पहुंचे और कई लोगों ने एक साथ डैम में छलांग लगाकर बच्चों की खोजबीन शुरू की, यह बात आग की तरह पूरे बाजार में फैल गई. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में भीड़ डैम के पास जमा हो गई. शव निकालने में जमुआ के स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही. इधर शव निकलते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया.
काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पानी से बाहर एक-एक कर निकालने के बाद लोग आनन-फानन में लेकर क्रेस्ट केयर अस्पताल पहुंचे जहां, चिकित्सक डॉक्टर सुशील कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. संत जोसेफ स्कूल के फादर स्टीफन, शिक्षक कन्हैया कुमार, सिस्टर आदि भी सूचना पाकर बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे. देर शाम में दोनों बच्चे के शव को थाना लाया गया.
परिजन पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध एसडीएम और एसडीपीओ से कर रहे थे. परिजनों के आग्रह पर उन से लिखित आवेदन लेकर शव सौंप दिया गया. घटना की जानकारी होते ही विधायक केदार हाजरा, बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी पप्पू कुमार समेत कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे और अंतिम तक डटे रहे.





