गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में जब्त किये गये शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया जा रहा है. सोमवार को गोपालगंज में करोड़ों की जब्त शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई. विशेष अभियान चलाकर जब्त किये गये हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया गया. और खाली बोतलों को गड्ढा खोदकर डाल दिया गया.
गोपालगंज में पिछले अक्टूबर महीने में जिलेभर के थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब तब्त किये गये थे. साथ ही 600 से ज्यादा शराब तस्करों की गिरफ्तारियां हुईं. इन तस्करों के पास से कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किये गये शराब की बोतलों पर यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर एक साथ जेसीबी चलवा कर शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. फिर जमीन में गड्ढा खोदकर शराब की खाली बोतलों को जमींदोज कर दिया गया.
शराब नष्ट करने का वीडियोग्राफी कराकर इसे कोर्ट को सौंपने के साथ-साथ डीएम को भी सौंपा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप है. दरअसल बिहार का गोपालगंज जिला उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है. यहां यूपी और हरियाणा निर्मित शराब अधिकतर पकड़ी जाती है. उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि गोपालगंज में शराब तस्करों को पनाह नहीं दी जायेगी. ये अभियान लगातार जारी रहेगा.






