मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के माधोपुर हजारी में घुड़सवार चालीस वर्षीय प्रमोद राय की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। प्रमोद को अ’पराधियों ने तीन गो’ली मा’री।
मृतक के छोटे भाई विनोद कुमार ने बताया कि उनका भाई प्रतिदिन की तरह बाइक से गांव के ही नगर पुलिया के पास शौच करने गया था। इसके बाद गांव के ही चार युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे।
बताया कि आपके भाई पुलिया के पास सड़क पर घा’यलवस्था में पड़े है। वे ग्रामीण के साथ वहां पहुंचे। ईलाज के लिए भाई के निजी क्लिनिक ले गए। उसके बाद सीएचसी ले गए। सीएचसी में चिकित्सक ने मृ’त बताया।
उन्होंने बताया कि अदावत के कारण उनकी भाई की ह’त्या कर दी गई है। घटना की सूचना देने वाले चारों युवकों ने ही उनके भाई की ह’त्या की है।
चार युवकों में से दो युवक को पहचानने की बात कहते हुए उन्होंने अन्य दो युवकों को देखने पर पहचान लेने की बात कही है। बताया कि गांव के ही एक युवक ने दस दिन पहले उनके भाई की ह’त्या कर देने की ध’मकी दी थी।
उनके भाई पर पुलिस को प’कड़वाने की कोशिश करने का आ’रोप लगाया था। इसके पहले भी आ’रोपी ने कई आ’पराधिक कां’डों को अंजाम दिया है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के प’कड़ में नहीं आया है।
पुलिस के ड’र से उसने गांव छोड़ दिया था। कुछ ही दिन पहले घर आया था। घ’टनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश रंजन ह’त्यारों की गि’रफ्तारी को लेकर छा’पेमारी शुरू कर दी है।
एसडीपीओ कुमार चंदन ने भी मामले की छानबीन की। पीएसआई सुनीता कुमारी ने पोस्टमार्टम के लिए श’व को एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो’कर बु’रा हाल है।


