मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के नरसंडा में जमीन वि’वाद को लेकर करीब 65 वर्षीय व्यक्ति को उसके पट्टीदार ने पी’टकर ह’त्या कर दी। मृ’तक की पहचान नरसंडा चौर निवासी श्याम बिहारी राय के पुत्र विश्वनाथ राय के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार, दारोगा प्रकाश चंद श्रीवास्तव, आफताब आलम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

मृ’तक के परिजनों ने ह’त्या के आ’रोपी चुन्नू राय के घर में पुलिस के साथ छा’पेमारी की। परंतु चुन्नू राय और उसकी पत्नी घ’टना के बाद फ’रार हो गए।
चुन्नू राय के घर से एक बाहर ही लड़की को पकड़ पुलिस पूछताछ के लिए ले गई। लड़की के बारे में मृ’तक के पुत्र ने बताया कि उसे मंगल राय के कहने पर घर में रखा गया था।
उसके बाद परिजन पुलिस के साथ जमीन वि’वाद में शामिल युगल राय के घर पहुंचे। युगल राय भी घर से फ’रार मिले। उनकी पत्नी लालती देवी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई।
परिजनों के हं’गामा के बीच कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दो’षियों के खि’लाफ का’र्रवाई का आश्वासन पर लोग शांत हुए। पुलिस ने श’व को पो’स्टमार्टम के लिए ए’सकेएमसीएच भेजा।




