मुजफ्फरपुर : जीरोमाइल गोलंबर के आसपास जो अवैध ऑटो स्टैंड व अतिक्रमण है, उसे खाली कराया जाएगा। इसके अलावा जीरोमाइल गोलंबर से कुछ दूर हट कर बैरिया रोड में सुधा डेयरी से आगे एवं दरभंगा रोड में पेट्रोल पंप के पास वैध तरीके से ऑटो के दो स्टैंड बनेंगे।

इसके लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है। मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे इलाके का निरीक्षण कर स्थिति को देखा।
अहियापुर थाने पर इसको लेकर मीटिंग भी हुई। इसमें ऑटो संघ से जुड़े नेता के अलावा तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि ऑटो के अवैध स्टैंड व अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है।
सड़क को कब्जा कर अस्थायी होटल व दुकान बना लिया गया है। इससे जीरोमाइल चौक पर सुबह से रात तक जाम की समस्या से लोग जूझते रहते है।
जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण व अवैध ऑटो स्टैंड हटाने की कार्रवाई शुरू हुई है, जो लोग कब्जा किए हुए है, सभी को अलर्ट कर दिया गया है। हर हाल में सड़क की जो चौड़ाई 250-300 फुट के बीच है, इसे कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
मीटिंग के दौरान एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, डीएसपी नगर राघव दयाल, सीओ मुशहरी सुधांशु शेखर के अलावा आरसीडी के इंजीनियर आदि मौजूद थे।



