मुजफ्फरपुर : सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत गढ़हारा रेल यार्ड से 16 रेल इंजनों के पुर्जे चो’री मामले में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेष टीम ने मनोहर साह के प्रभात नगर आवास सहित छिपने के कई ठि’कानों पर छा’पेमारी की। हालांकि वह हाथ नहीं आया।
उसको प’कड़ने के लिए विशेष टीम पिछले दो दिनों से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की खा’क छान रही है। गढ़हारा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील पांडेय के नेतृत्व में आई टीम ने मंगलवार को पहले मनोहर साह के गु’प्त ठि’कानों की जांच की।
फिर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने प्रभात नगर मुहल्ला सहित अन्य सभी जगहों पर एक साथ छा’पेमारी की। सभी जगहों पर ता’ला ल’टका मिला।

प्रभात नगर मुहल्ला वाले आवासीय गोदाम से 17 नवंबर को जहां रेल इंजन के करीब पांच लाख रुपये के एक टन से अधिक पुर्जे मिले थे, वहां उसके बाद ता’ला ल’टका हुआ है। भगवानपुर स्थित बर्तन की दुकान और बोचहां स्थिति उसके घर पर भी ता’ला जड़ा हुआ मिला।
वहीं आरपीएफ को चांदनी चौक स्थित कबाड़ की दुकान और पूसा रोड स्थित उस अल्युमिनियम फैक्ट्री का पता नहीं मिल सका जहां अल्युमिनियम को ग’लाकर बर्तन बनाने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि मनोहर साह अपने पूरे परिवार के साथ नेपाल भाग गया है।
उसका फेसबुक, वाट्सएप अकाउंट के अलावा मोबाइल का कालिंग नंबर भी बंद है। उसने इंटरनेट मीडिया के अपने सभी प्रोफाइल लाक कर रखे हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आरपीएफ के हाथों पकड़े जाने के भ’य से वह न्यायालय में आत्म स’मर्पण भी कर सकता है।




