तेजस्वी यादव की कोई पहचान नहीं, 1 मिनट में बदल जाएंगे नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर

पूर्वी चंपारण. जन सुराज यात्रा के 54वें दिन प्रसिद्ध रणनीतिकार प्रशांत किशोर के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे. प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है कि वे लालू यादव के बेटे हैं. तेजस्वी यादव ने शिक्षा, खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए.

जन सुराज यात्रा के दौरान बोले प्रशांत किशोर- तेजस्वी यादव की कोई पहचान  नहीं, 1 मिनट में बदल जाएंगे नीतीश कुमार - prashant kishor said during jan  suraj yatra tejashwi ...

वहीं प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं, उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राजनीतिक परिस्थितियां बदली तो नीतीश कुमार को बदलने में देर नहीं लगेगी.

‘बीजेपी के संपर्क में अभी भी हैं नीतीश कुमार’

उन्होंने कहा कि साल 2015 में नीतीश कुमार ने सदन में कहा था- मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा और 2 साल बाद वे बिना किसी वजह से भाजपा में चले गए. नीतीश कुमार राज्यसभा अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह के माध्यम से वे भाजपा के संपर्क में है. अगर भविष्य में नीतीश कुमार को जरूरत पड़ी तो उन्हें गठबंधन बनाने और भाजपा में शामिल होने में एक मिनट भी नहीं लगेगा.

इसके साथ प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार की बस एक ही प्राथमिकता है कि मैं मुख्यमंत्री बना रहा हूं, बाकी राज्य में जो चलता है वह चलता रहे, अफसरशाही चलती रहे. जन सुराज यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में प्रशांत किशोर ने ऐलान करते हुए कहा कि जन सुनवाई के लिए हर प्रखंड में जन सुराज नागरिक सहायता केंद्र खोल जाएगा.

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading