मुजफ्फरपुर: ट्रांसपोर्टर से लीज पर ट्रक लेकर उससे छे’ड़छाड़ और बेचने के मामले में रायपुर जे’ल में बं’द सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर निवासी सत्येंद्र कुमार की प’रेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मुजफ्फरपुर व आसपास के आधा दर्जन से अधिक ट्रक ऑनर ने सदर थाने में उनके खिलाफ धो’खाधड़ी, ठ’गी और ट्रक बेचने के आ’रोप में प्रा’थमिकी दर्ज कर का’र्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
फि’लहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छा’नबीन में जुटी है। इसके अलावा ट्रक ऑनरों से भी सत्येंद्र कुमार को ट्रक लीज पर दिये जाने को लेकर सूबत मांगे है।
सत्येंद्र कुमार ट्र’क मा’लिक को हर महीने 80 से 85 हजार रुपए देने की बात कहकर ट्र’क लीज पर लेते थे। ट्रक मालिक को दो-तीन महीने ट्रक का किराया देते थे।
इसके बाद ट्रक मालिक को ट्रक चो’री होने की बात कह ट्रक का हुलिया बदलने के साथ चेसिस नंबर बदल फ’र्जी दस्तावेज तैयार कर जो सेकेंड हैंड ट्रक लेना चाहते हैं, उन्हें बेच देते थे।
बताया जाता है कि वे देश के अलग-अलग राज्यों में फ’र्जीवाड़ा करने का नेटवर्क संचालित करते है। गि’रोह के लोग छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और नार्थ-ईस्ट में फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रक को ख’पाने का काम करते थे।




