बिहार पुलिस के IG विकास वैभव का सर्विस रि’वॉल्वर गा’यब, सफाई करने वाले पर श’क

पटना: बिहार पुलिस के महान‍िरीक्षक विकास वैभव के घर से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर गायब है। गौर करने वाली बात यह है कि विकास वैभव का निवास स्थान पुलिस कॉलोनी में है। आईजी विकास वैभव का रिवॉल्वर गायब होने से हर तरफ हड़कंप मच गया है। शक जताया जा रहा है कि घर की सफाई करने वाले होमगार्ड का बेटा रिवॉल्वर लेकर भागा है। आनन-फानन में गर्दनीबाग थाने पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

bihar news 10 ips officers promoted in bihar dig rank vikas vaibhav  inculding three became ig bihar police news upl | Bihar News: बिहार में 10  IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, डीआइजी

गर्दनीबाग थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली कि पुलिस कॉलोनी स्थित आईजी विकास वैभव के निवास स्थान से उनका सर्विस रिवॉल्वर गायब है। थाने की पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि घर की सफाई करने वाले होमगार्ड का बेटा घर से फरार है। इसके बाद शक हुआ कि वही रिवॉल्वर लेकर भागा है। आईजी विकास वैभव के घर में सफाई का कार्य करने के लिए होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम ने अपने बेटे सुधांशु को भेजा था।

बताया जा रहा है कि होमगार्ड वीरेंद्र राम का पिछले दिनों आपरेशन होने के चलते ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाया था। उसने अपनी जगह बेटे सुधांशु को सफाई के लिए भेजा था। शक के आधार पर गर्दनीबाग पुलिस ने सुधांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सुधांशु टाल मटोल वाला जवाब देने लगा जिसके बाद उसे थाने में ले जाकर पूछताछ की जाने लगी।

परिवार वालों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि सुधांशु मानसिक रूप से कमजोर है। हिरासत में लिए जाने के बाद भी उसे कई बार मिर्गी के दौरे आ चुके हैं। गर्दनीबाग पुलिस आईजी के घर में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है। फिलहाल मामले में FIR नहीं दर्ज की गई है।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading