मुजफ्फरपुर : वाहन चे’किंग के दौरान मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे ज’मकर हं’गामा हुआ। एक बाइक सवार का चालान का’टने पर शुरू हुए वि’वाद में सेना के जवान व ट्रै’फिक पुलिस के बीच में नो’कझों’क हो गई।

ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार का आ’रोप है कि सेना के जवान ने ट्रैफिक थाने पर चढ़कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ गा’ली-ग’लौज किया।
ऐसा करने से रो’कने पर उसने थाने के मुंशी सिपाही बजरंगी कुमार के साथ मा’रपीट की। सिपाही को बचाने आए पुलिस पदाधिकारियों के साथ भी हा’थापाई व ब’दसलूकी की।
काफी म’शक्कत के बाद उसे पकड़ कर नगर थाने लाकर हा’जत में बंद किया गया। आ’रोपित सेना के जवान के खि’लाफ थाने में प्रा’थमिकी द’र्ज कराई गई है।
पकड़ा गया सेना का जवान सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि गुरुवार की शाम थाने के बाहर वाहन चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान बिना नंबर, ट्रिपल लोडिंग और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों का चालान काटा जा रहा था।
इस दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। उसके कागजात की जांच की गई। यातायात नियम के अनुसार बाइक सवार पर 13 हजार रुपए का चालान बन रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे, तो उसने सबसे कम 500 रुपए का चालान काटने को कहा।
बाइक सवार चालान क’टा कर जा ही रहा था कि पीछे से खुद को सेना का जवान बताकर एक व्यक्ति आया और थाने के सिपाहियों के साथ ब’दसलूकी की।



