शेखपुरा : बदलते आधुनिक युग में जहां बंदूक और गोली दबंगों का हथियार है वहीं कुछ लोग आज मोबाइल को भी बंदूक और गोली के मुकाबले खड़ा कर दिया है। ऐसी ही एक तस्वीर और वीडियो शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय के सादिकपुर गांव से सामने आई है। पांच कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में जब भिड़ गए।

एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई। इस गोलीबारी के मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने मोबाइल को हथियार बनाया और गोलीबारी का मुकाबला करने लगे। मोबाइल से रिकार्डिंग शुरू की और लगातार कहते रहे कि वीडियो बनाओ, फोटो खींचो। इससे अगला पक्ष धीरे-धीरे पीछे होने लगा।







