जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद का गौरक्षणी मंदिर रविवार की शाम एक बार फिर से एक शादी का गवाह बना. सालों से एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक प्रेमी-युगल ने नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी देवी मंदिर में शादी रचाई है. लकड़ा पक्ष के लोग इस रिश्ते से खुश हैं लेकिन लड़की के घर वालों को शादी से आपत्ति है जिसके बाद लड़की ने समाज और प्रशासन से न्याय की मांग की है.
खुशबू कुमारी ओरा गांव जिला औरंगाबाद की रहने वाली है. प्रेमी आशीष कुमार ग्राम बैदराबाद जिला अरवल का रहने वाला है. दोनों प्रेमी जोड़े दिल्ली में रह रहे थे. वहीं, एक दूसरे से मुलाकात हुई और देखते ही देखते मुलाकात कब प्यार में तब्दील हो गयी पता न चला. जब दोनों को प्यार का एहसास हुआ तो दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया.

खुशबू ने बताया कि मेरे पति के घर वाले सब ठीकठाक हैं. मेरे घरवाले मुझे और मेरे पति को धमकी दे रहे है. मैं समाज और प्रशासन से यही कहना चाहती हूं, कि हम दोनों को न्याय मिले ताकि मैं अपनी जिंदगी अपनी मर्जी और खुशी से जी सकूं. दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग है और शादी कैसे हो यह उनका अपना अधिकार है लेकिन कई सारे मामलों की तरह इस मामले में भी लड़की के घर वालों को शादी से आपत्ति है. प्रेमी युगल ने यह भी बताया कि वह सुरक्षा को लेकर पुलिस के पास आवेदन देंगे.






