पापा ने पहले मम्मी को खूब पी’टा, फिर के’रोसिन डा’लकर जला डाला…बच्चे से होमगार्ड पिता की बताई क’रतूत

आरा: भोजपुर में हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां होमगार्ड के एक जवान पर आरोप है कि उसने पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी। हत्या की ये संगीन वारदात बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के मौजमपुर गांव में शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। आरोपी होमगार्ड जवान का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है जो फिलहाल सहार थाने में पोस्टेड है।

home guard burnt wife,पापा ने पहले मम्मी को खूब पीटा, फिर केरोसिन डालकर जला  डाला...बच्चे से होमगार्ड पिता की बताई करतूत - bhojpur home guard beat wife  a lot then poured kerosene
मृतक के बच्चों के अनुसार होमगार्ड जवान अक्सर अपनी पत्नी रूपा देवी से झगड़ा करता था। मृतका के बच्चों के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी को हमेशा जान से मारने की धमकी देता था। घटना उस समय घटी जब मृतका रूपा देवी के सभी बच्चे सुबह स्कूल गए थे। तभी उसके पति ने रूपा के साथ विवाद करना शुरू कर दिया और फिर रूपा को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद उसे मिट्टी का तेल छिड़क जिंदा जला कर हत्या कर दी और ड्यूटी का बहाना बनाकर चला गया।


हत्या करने के बाद आरोपी जवान मृतका के लाश को कमरे में बंद कर फरार हो गया। दोपहर में जब उसके बच्चे स्कूल से घर लौटे तो घर के भीतर कमरे के दरवाजे पर ताला लटका देख आसपास के लोगों को सूचना दी। घटना की आपबीती सुना कर बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, जिसको देखकर शायद किसी का भी कलेजा पसीज जाए बच्चों ने घटना की पूरी आपबीती बिलखते हुए कैमरे के सामने बताया घटना के बाद बंद कमरे का दरवाजा को देख बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दिया बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी कोशिशों के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा और लाश देखते ही तत्काल सिन्हा ओपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरू करते हुए आरोपी होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी में जुट गई है। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading