मुजफ्फरपुर : मोतीपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने तीन युवकों पर सामूहिक दु’ष्कर्म करने का आ’रोप लगाया है। घ’टना छह दिसंबर की बतायी जा रही है। पीड़ित गुरुवार की शाम महिला थाना पहुंची।
महिला थानेदार डीएसपी की क्राइम मीटिंग में थी। इस वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पायी। हालांकि, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्होंने थाने में आवेदन देकर का’र्रवाई की गु’हार लगायी है। पी’ड़िता ने शिकायत की प्रति आइजी और डीएसपी पश्चिमी को भी दिया है।
महिला थानेदार पूर्णिमा कुमार का कहना है कि घ’टना बरूराज थाना क्षेत्र का होने के कारण उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा से बातचीत की है। उन्होंने बताया है कि उनके पास शिकायत आने पर वे खुद मामले की जांच करने पहुंचे थे।
छानबीन में पता चला था कि गांव में आर्केस्टा हुआ था। इसी दौरान जो बच्ची सामूहिक दु’ष्कर्म का आरोप लगा रही है, उसके भाई व दूसरे पक्ष में मारपीट हुई थी। इसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके भाई की पि’टाई कर दी थी। जांच में सामूहिक दु’ष्कर्म की कोई बात सामने नहीं आयी है।
इधर, पुलिस को दिये लिखित शिकायत में पीड़ित बच्ची का कहना है कि पीड़िता घ’टना की संध्या शौच के लिए अपने घर के बगल स्थित बांसवारी में जा रही थी। तभी तीनों युवकों ने उसे पकड़ लिया।
गांव के ही एक व्यक्ति की झोपड़ी में ले गया। चाकू का भय दिखा कर दु’ष्कर्म किया। सुबह होने पर बेहोशी की स्थिति में छोड़ कर फ’रार हो गये। पीड़िता ने कहा है कि इसके बाद वह खू’न से लथपथ स्थिति में अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उसे थाना जाने पर जा’न से मा’रने की ध’मकी भी दी। आरोपित द’बंग किस्म के लोग है, किसी तरह बचते-बचाते अपने माता-पिता के साथ गुरुवार को महिला थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की।


