भोजपुर जिले में एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने ऑटो सवार एक युवक को गोली मार दी। उसके बाद अपराधी फरार हो गए। पीड़ित युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय जुगल सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव बताया जा रहा है। घटना पिरो थाना क्षेत्र के मिशन स्कूल के सामने घटी है। युवक किसी दोस्त के बहन के घर समझौता कराने गया था। इसी दौरान उसे गोली मार दी गई।








