ये इश्क है जनाब! 42 का टीचर, 20 की स्टूडेंट… आंखें मिली और फिर रचा ली शादी

समस्तीपुर : कहते हैं प्यार न उम्र देखता है न ही घर-बार… ये कब-किससे हो जाए कोई नहीं जानता है। बिहार के समस्तीपुर में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कोचिंग में पढ़ाने वाले 42 साल के शिक्षक को अपनी 20 वर्षीय स्टूडेंट से ही प्यार हो गया। पढ़ते-पढ़ाते उनके बीच आंखें लड़ीं और फिर बात शादी तक पहुंच गई। आखिरकार 42 साल के शिक्षक ने अपनी छात्रा से मंदिर में शादी रचा ली। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

42 year old teacher love with 20 year girl student both got married temple samastipur biharअजब प्रेम की ये गजब कहानी समस्तीपुर के रोसड़ा की बताई जा रही। बताया जा रहा कि 20 वर्षीय श्वेता कुमारी रोसड़ा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में अंग्रेजी पढ़ने जाती थी। यहीं पर दोनों के बीच आंखें मिली। बस फिर क्या था उम्र में 22 साल का अंतर होने के बाद भी दोनों ने शादी का फैसला लिया। आखिरकार उन्होंने रोसड़ा थानेश्वर मंदिर में शादी रचा ली।

समस्तीपुर में मटुकनाथ-जूली जैसी प्रेम कहानी

टीचर और स्टूडेंट की शादी का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा। इस वायरल वीडियो में उनके बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। दुल्हन बनी लड़की भी खुश है तो शिक्षक दूल्हा भी बीच-बीच में हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे। इस शादी के साथ ही बिहार में मटुकनाथ और जूली जैसी प्रेम कहानी की चर्चा फिर शुरू हो गई।

शिक्षक और छात्रा की उम्र में है 22 साल का अंतर

समस्तीपुर में हुई इस शादी में दोनों की उम्र का अंतर 22 साल का है। पहले उन्होंने मंदिर में शादी की फिर उसे कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी कर लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों रोसड़ा बाजार के ही रहने वाले हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading