मुजफ्फरपुर : दिसंबर 2022 के अंत तक बेला औद्यौगिक स्थित एंटी नक्सल 32 वीं बटालियन गया में शिफ्ट हो जाएगी। इसे लेकर गृह मंत्रालय की ओर से पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।
मुजफ्फरपुर में रहने वाले आधे से अधिक अधिकारी, पदाधिकारी और जवानों की गया में शिफ्टिंग हो चुकी है। अंतिम सप्ताह में एसएसबी की 32 वीं बटालियन बेला औद्यौगिक क्षेत्र को खाली कर जमीन जिला प्रशासन और बियाडा को सौंप देगा।
जानकारी हो कि बेला से पहले झपहां में एसएसबी की एंटी नक्सल बटालियन की 29 वीं का मुख्यालय हुआ करता था। लेकिन, जगह के अभाव की वजह से करीब एक दशक पहले उसे जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद उसे बेला औद्यौगिक क्षेत्र में शिफ्ट किया गया था।
इसके बाद 29 वीं वाहिनी को हॉली शिफ्ट कर दिया। उसे 32 वीं वाहिनी ने रिप्लेस किया था। जिसके बाद से एंटी नक्सल बटालियन का बेला औद्यौगिक क्षेत्र में मुख्यालय हुआ करता है। इसका हेडक्वार्टर गया में है।





