मुजफ्फरपुर : अब वाहन चालकों का ड्राइविंग टेस्ट अब पुलिस लाइन में नहीं होगा, बल्कि यह टेस्ट बेला में होगा। अगले सप्ताह से इसे चालू कराने को लेकर परिवहन विभाग के वीसी में डीटीओ व एमवीआई को निर्देश दिये गये।
इसमें बताया गया कि नियम कानून में कई तरह के संशोधन हुए है। इसे अपडेट करते हुए इसे लागू करना है। इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू करें। ड्राइविंग टेस्ट के साथ ही वाहनों का फिटनेस टेस्ट भी मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा।
इसको लेकर विभागीय स्तर पर ट्रायल चल रहा है। जल्द यह सेवा भी लागू होगी। इन सभी नियम के संशोधन के पीछे विभाग का उद्देश्य परिवहन विभाग के कार्य को पारदर्शी बनाते हुए सख्त करना है।
एप के माध्यम से फिटनेस देन पर गाड़ी की किस समय कहां पर कैसे जांच हो रही है पूरा जानकारी इसमें अपडेट होगी। देश के किसी भी कोने से एप के माध्यम से इसकी जांच हो सकेगी। यह एप फिटनेस जांच केंद्र के 500 मीटर के रेडियस के अंदर ही काम करेगा।





