मुजफ्फरपुर : रामदयालु नगर आम-महुआ विवाह भवन के नजदीक स्थित रघुवीर कॉम्प्लेक्स में रविवार को एलएसएम जीम एंड कैफै का रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कर व फीता काटकर कर जीम एंड कैफे का विधिवत उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
खास बात यह है कि जीम व कैफे का संचालन महिलाएं करेंगी। मुजफ्फरपुर में पहली बार यह जीम एंड कैफे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। शहरवासियों विशेषकर युवक, युवतियों, महिलाओं व सीनियर सिटीजन को इस भागदौड़ भरी जिंदगी में फीट रखने के लिए जीम में कई अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी है, जो आकर्षण का केंद्र है।
यहीं नहीं इसमें एक हजार या इससे ऊपर भुगतान करने पर उस पर दस प्रतिशत बोनस के रूप में डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल तनीशा ने बताया कि यहां पर जीम के साथ-साथ कैफे भी है। इसमें वजन कम करने के साथ स्वाद का भी लोग आनंद उठा सकते है। इस मौके पर बड़ी संख्या युवक, युवतियां, महिलाएं व सीनियर सिटीजन मौजूद रहे।














