मुजफ्फरपुर : मुशहरी में हड्डी, जोड़ व नस संबंधी रोगों की जांच और सलाह के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आदित्य सिंह भाटी ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सौ हड्डी, जोड़ व नस रोग से संबंधित मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण व नि:शुल्क दवा का लाभ उठाया। साथ ही दवा के साथ-साथ बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी ली।
डॉ.आदित्य सिंह भाटी ने कहा कि हड्डी दर्द या उससे संबंधित अन्य बीमारियों का मुख्य कारण गलत खान पान, कैल्शियम और विटामिन-डी की कमी होती है, जिसे दवाओं के साथ उचित खानपान और चिकित्सकीय परामर्श से सुधारा जा सकता है।









