पटना पुलिस लाइन में तै’नात महिला सिपाही का मोबाइल नंबर इंटरनेट मीडिया पर डाल कर अ’श्लीलता का खु’ला आफर दिया गया। कहा गया कि इस नंबर पर वीडियो काल कर गं’दा वीडियो दिखाने वाले को दो हजार का इनाम दिया जाएगा।
ऐसी ओछी ह’रकत करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीएसएपी) का जवान जाकिर हुसैन है। पीड़ित महिला सिपाही की लिखित शिकायत पर सुपौल स्थित बीएसएपी 12 में तैनात जाकिर हुसैन के विरुद्ध बुद्धा कालोनी थाने में प्रा’थमिकी की गई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश नंदन ने बताया कि मामले की छा’नबीन की जा रही है। महिला सिपाही के अनुसार, पांच दिसंबर को अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर वीडियो काल आई। उसने किसी परिचित का नंबर समझ कर काल रिसीव किया तो सामने से युवक गं’दी ह’रकत करने लगा।
सिपाही ने स्क्रीनशाट लेने के बाद उस युवक को काल किया और पुलिस में शिकायत करने की ध’मकी दी तो उसने अपना नाम अभिषेक बताया। कहा कि जाकिर हुसैन ने उसे वीडियो काल कर अ’श्लील ह’रकत करने के लिए बोला था।
इसके बदले में उसे दो हजार रुपये देने का वादा किया था। पी’ड़िता ने बताया कि जाकिर पहले भी उसे अनजान नंबरों से काल कर परेशान किया करता था। वह पहले बीएसएपी पांच में पदस्थापित था। उसने पीड़िता की फोटो लगाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाई थी। उन इंटरनेट मी’डिया अकाउंट से जाकिर लोगों को गं’दे-गं’दे मैसेज भेजता था। पीड़िता इसकी शिकायत पूर्व में बीएसएपी के कमांडेंट से भी कर चुकी है।

महिला सिपाही ने प्रा’थमिकी में लिखा है कि जाकिर उसे जा’न से मा’रने की ध’मकी दे रहा है। कहता है कि बक्सर जिले के डुमरांव थाने में पदस्थापन के दौरान उसने एक दारोगा की पिस्टल चुराई थी, जो उसके पास रखी है।
उसी पिस्टल से वह उसे मार देगा। बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है। बक्सर के डुमरांव थाने की पुलिस से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है कि किस दा’रोगा की पि’स्टल चो’री हुई थी।


