पटना. सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, मढौरा और अमनौर प्रखंड में जहरीली शराब से अबतक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जहरीली शराब से पीड़ित कई लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसी बीच पटना सिटी के अगमकुंआ स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जहरीली शराब से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं एक अन्य अधेड़ का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान सारण जिले के बहरौली मसरख निवासी स्वर्गीय मिश्री शाह के 32 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है. इलाजरत अधेड़ की पहचान मसरख के संकोली गांव निवासी दरोगा राय के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों और इलाजरत मरीज के परिजनों ने मौत का कारण जहरीली शराब बताया है.
9 लोगों ने पी थी शराब
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक रुपेश शाह की भाभी रुपू देवी ने बताया कि गांव के कुल 9 लोगों ने शराब पी थी. उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद सभी की स्थिति बिगड़ने लगी, गंभीर हालत में सभी को मसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद सभी को छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया छपरा अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर रूपेश को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात रुपेश की मौत हो गई.
जहरीली शराब से गंभीर रूप से बीमार दरोगा राय की भाभी किरण देवी ने भी शराब पीने की पुष्टि की है. मौके पर मौजूद एनएमसीएच के टीओपी प्रभारी राजकिशोर सिंह ने जहरीली शराब से रूपेश शाह की मौत की पुष्टि करते हुए दरोगा राय नामक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चलने की बात दोहराई है.





