बिहार: ‘ध’मकी देने वाले खुद ब’र्बाद हो गए, कोई नामलेवा न रहा’, नीतीश कुमार को सुशील मोदी का खुला चैलेंज

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वो उनसे अपेक्षा नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी शराबबंदी के पक्ष में है। बीजेपी समीक्षा की इसलिए मांग कर रही है कि शराबबंदी कानून में जो खामियां है, उसे दूर किया जाए। नीतीश कुमार को सुशील मोदी ने चेतावनी दी कि वो बीजेपी को बर्बाद करने की धमकी ना दें।

nitish sushil‘संवेदनहीनता, राजहठ और सत्ता का अहंकार’

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के बीजेपी को बर्बाद करने की धमकी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत का मामला उठाने से तिलमिलाए नीतीश कुमार भाजपा को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। जबकि ऐसी सोच रखने वाले कई लोग खुद ही बर्बाद हो गए और उन्हें कोई पूछने वाला नहीं रहा। जहरीली शराब पीने से मरने वाले और उनके गरीब आश्रितों को ‘महापापी’ कहना मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता, राजहठ और सत्ता के अहंकार का सूचक है।

‘लालू प्रसाद के संगत का असर दिखने लगा’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के मुताबिक मुख्यमंत्री पर संगत का असर दिखने लगा है। सुशील मोदी ने कहा कि ये लालू प्रसाद की संगत का असर है कि नीतीश कुमार, विधायकों के लिए ‘तुम- तुमको’ जैसे संबोधन और ‘बर्बाद कर देंगे’ जैसी सड़क-छाप धमकी पर उतर आए हैं। BJP शराबबंदी के पक्ष में है। लेकिन इस नीति के कठोर क्रियान्वयन की समीक्षा भी चाहती है। BJP ने बिहार में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत का मामला राज्यसभा में भी उठाया है। जहां कई सदस्यों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान

छपरा शराबकांड के बाद अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 12.54 लीटर विदेशी शराब और 1671 लीटर देशी शराब, 150 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया। 2206 लीटर महुआ चुलाई नष्ट किया गया। सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों का इलाज अब भी चल रहा है। इसे लेकर राज्य में सियासत भी खूब हो रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading