गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल गोपालगंज में गुरुवार को इलाज कराने गयी महिला की तीन साल की बच्ची को एक युवक लेकर भाग निकला. अस्पताल की सुरक्षा को सेंध लगाते हुए युवक बच्ची को लेकर अपने घर चला गया. बच्ची के गायब होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में बच्ची को ढूंढने के लिए परिजन खोजबीन करने लगे. करीब पांच घंटे तक अस्पताल में अफरातफरी के बीच परिजन परेशान दिखे. हालांकि, बाद में छह घंटे बाद आरोपी युवक के घर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया.
घटना नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के निवासी सुजीत पासवान की पत्नी सोनी देवी के साथ घटी. बताया जाता है कि सोनी देवी गुरुवार की सुबह अपने साथ तीन वर्षीय मासूम बच्ची सानवी कुमारी को लेकर सदर अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में इलाज करने आई थी. महिला जब डॉक्टर से मिलने गई; तभी एक विक्षिप्त युवक पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ लेकर फरार हो गया.

इधर, इलाज कराने के बाद बच्ची को महिला जब ढूंढने लगी तो वह गायब थी. महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में खोजबीन के बाद काफी बवाल काटा. वहीं, अस्पताल में इलाज करने आये कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक द्वारा बच्ची को अपने साथ ले जाते देखा गया. इसके बाद सीसीटीवी की जांच कर आरोपी युवक की पहचान की गयी और उसके घर से बच्ची को बरामद कर ली गयी. लेकिन, आरोपी युवक फरार हो गया.
परिजनों ने इस मामले को लेकर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों पर सवाल उठाया और कहा कि इतनी सुरक्षा होने के बावजूद अस्पताल में मानसिक विक्षिप्त युवक कैसे पहुंच गया. इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है. आरोपी युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.





