गया: सेंट्रल जेल गया में बंद कैदी मुकेश कुमार की मौत इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। मौत के बाद परिजनों ने मुकेश कुमार के शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही मुकेश कुमार को शराब मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

और बाद में सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि अचानक उसकी तबीयत खराब होने के बाद मगध कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना के ग्राम जयपुर निवासी स्वर्गीय धनराज यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।







