मुजफ्फरपुर : जिले में उ’र्वरक की का’लाबाजारी की रोकथाम के लिए गुरुवार को कृषि विभाग की 22 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छा’पेमारी की। जिला कृषि कार्यालय के अनुसार 116 उर्वरक दुकानों पर छा’पेमारी की गई। इसमें 21 दुकानों में अ’नियमितता मिली।
इसमें टीम ने चार दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए। वहीं, 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा है जबकि तीन दुकानदार के ला’इसेंस को नि’लंबित कर दिया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि उर्वरक कालाबाजारी की सूचना पर एक साथ कई टीमों ने छा’पेमारी की। इसमें जिन दुकानों में अ’नियमितता मिली, वहां जांच कर त्वरित कार्रवाई की गई।
अभियान आगे भी जारी रहेगा। हर दिन सौ दुकानों में कृषि विभाग की टीम छा’पेमारी करेगी। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कृषि समन्वयकों की जिम्मेवारी विभाग ने तय कर दी है।
यूरिया सहित अन्य उर्वरक अधिक कीमत पर बेचने या कृत्रिम अभाव बनाने पर दुकानदार के साथ कृषि समन्वयक भी दो’षी माने जाएंगे।





