मुजफ्फरपुर : बरुराज थाना के एक गांव में शोहदे ने नौवीं की छात्रा के साथ छे’ड़खानी की। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। छात्रा ने ड’र से स्कूल जाना छोड़ दिया।
इसकी शि’कायत लेकर जब छात्रा के परिजन आ’रोपित के घर पहुंचे, तब आ’रोपित के परिजनों ने छात्रा की चाची को धा’रदार ह’थियार से मा’रकर घायल कर दिया। आ’रोपित ने छात्रा की दादी की भी पि’टाई कर दी।
दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने गुरुवार को एसकेएमसीएच पुलिस चौकी में बयान दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आ’रोपित युवक स्कूल जाने के दौरान बेटी के साथ छे’ड़खानी करता है। उसकी फोटो भी वा’यरल कर दी।
इसकी जानकारी होने पर आ’रोपित युवक के परिजनों से शिकायत करने पर भाभी व मां को धा’रदार ह’थियार से मा’रकर घायल कर दिया।
पुलिस चौकी के इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया कि मरीज के परिजनों ने किशोरी के साथ छे’ड़खानी का वि’रोध करने पर मा’रपीट का बयान दर्ज किया है। कॉपी संबंधित थाने को भेज दी जाएगी।





