मुजफ्फरपुर : कटरा के एक गांव की दु’ष्कर्म पीड़िता ना’बालिग ने बच्ची को जन्म दिया है। दस दिन पहले हुए प्रसव की जानकारी पुलिस को दी गई है। पी’ड़िता के बयान पर दो माह पहले कटरा थाने में दु’ष्कर्म की ए’फआईआर दर्ज की गई थी।
इसमें पी’ड़िता ने आ’रोप लगाया था कि गांव के आ’रोपित युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दु’ष्कर्म किया। ग’र्भवती होने पर बात खुली तो पी’ड़िता ने मां को जानकारी दी। इसके बाद गांव में पं’चायती हुई।
लेकिन आ’रोपित युवक ने पी’ड़िता को अपनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पी’ड़िता ने थाने में के’स दर्ज कराया। पुलिस आ’रोपित को गि’रफ्तार कर न्यायिक हि’रासत में जे’ल भेज चुकी है।
बच्ची के जन्म देने के बाद दु’ष्कर्म पी’ड़िता ने मांग की है कि उसकी शादी आ’रोपित कराई जाए ताकि बच्ची को पिता का नाम मिल सके।
कटरा थानेदार ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित पक्ष को कोर्ट में अर्जी दाखिल करने का सुझाव दिया गया है। पुलिस की ओर से भी न्यायालय में रि’पोर्ट दी जाएगी।





