मुजफ्परपुर : सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने के लिए नगर क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों के बीइओ पांच-पांच विद्यालय को गोद लिये हैं. अब गोद लिये गये सभी प्रखंड के पांच विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा।
विभाग की ओर कहा गया है कि डीइओ इन विद्यालयों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करेंगे. अधिकतम 20 अंक निर्धारित किया गया है.
सबसे अधिक अंक पाने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विद्यालयों को पुरस्कार मिलेगा. वहीं, चयनित 85 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की जिला स्तर पर 29 दिसंबर को कार्यशाला आयोजित की गयी है, जिसमें जानकारी दी जायेगी.







