मुजफ्फरपुर : बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 की दावेदारी में मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल में चौथे स्थान पर है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद 30.57 प्रतिशत स्कूलों ने ही फाइनल डाटा सबमिट किया है.
वहीं प्रमंडल सहित पूरे राज्य में शिवहर जिले की दावेदारी सबसे बेहतर है. शत-प्रतिशत स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन के साथ ही फाइनल डाटा सबमिट कर दिया है.
प्रमंडल में दूसरे स्थान पर सीतामढ़ी है, जहां के 49.35 प्रतिशत स्कूलों ने डाटा सबमिट किया है. इसी तरह वैशाली के 32.94, पूर्वी चंपारण के 25.82 और पश्चिमी चंपारण के 16.97 प्रतिशत स्कूलों की ओर से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया गया है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पिछले हफ्ते तक ही जिलेवार रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मुजफ्फरपुर की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी बीइओ के साथ ही डाटा इंट्री ऑपरेटर व प्रधानाध्यापकों को 31 दिसंबर तक हर हाल में शत-प्रतिशत विद्यालयों का डाटा सबमिट करने का निर्देश दिया है.
राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में भी खराब प्रगति वाले जिलों को कड़े निर्देश मिले हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर में कुलं 3039 विद्यालयों में 1765 का ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है.
इसमें 929 स्कूलों ने ही पुरस्कार के लिए दावेदारी करते हुए अंतिम रूप से पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारी अपलोड की है. वहीं अब तक 1274) स्कूलों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.
विभाग की ओर से सभी स्कूलों को निर्धारित बिंदुओं पर जानकारी देनी है. इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता सहित अन्य बिंदुओं पर अपना मूल्यांकन करते हुए पहले चरण में विद्यालय खुद दावा प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद जिला स्तर से सत्यापन कर बेहतर विद्यालयों का प्रस्ताव राज्य कार्यालय को भेजा जायेगा।



