कलमबाग चौक का सौंदर्यीकरण शुरू, डेडलाइन खत्म

मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक-चौराहे पर सड़क के बीचों-बीच खोदने का काम शुरू कर दिया गया है. कुल मिलाकर अप्रैल 2021 में स्मार्ट सिटी को लेकर जारी हुए वर्क ऑर्डर पर जंक्शन इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत चौक के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है.

यह अलग बात है कि शहर के पांच चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम जनवरी-2022 में पूरा हो जाना था. लेकिन योजना की बदहाल स्थिति यह है कि डेडलाइन खत्म होने के 11 महीने बाद योजना निर्माण की प्रक्रिया शुरू ही हुई है.

इससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रफ्तार और मॉनिटरिंग व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है. दूसरी ओर शहर में पहले से लगभग चौक-चौराहों पर सीवरेज, ऑप्टिकल फाइबर, गैस पाइप को लेकर गड्ढा और सड़कों पर निकले सरिया के कारण लेगों का पैदल चलना मुश्किल है.

ऐसे में अब कमलबाग चौक पर भी राहगीरों को संभल कर चलना होगा. बता दें कि शहर के छह जगहों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जंक्शन इंप्रूवमेंट का काम होना है. खोदने के बाद सड़कों को रिस्टोर करने के राशि के मुद्दे पर शहर के चार एरिया में सीवरेज का काम रुका है.

इसी वजह से पथ निर्माण विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी के एजेंसी को एनओसी नहीं दिया जा रहा है. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि चार जगहों की सड़कों को रिस्टोर करने के लिये 7 करोड़ का एस्टिमेट दिया गया था.

राशि उपलब्ध कराने के बाद ही सड़क खोदने की अनुमति दी जायेगी. इसी वजह से एनओसी नहीं दिया गया है. ऐसे में लक्ष्मी चौक से दादर, मेरिन ड्राइव, सिकंदरपुर, जवाहरलाल रोड में लंबे समय से सीवरेज का काम नहीं शुरू हो सका है.

हाल में एजेंसी के मरम्मत की स्थिति कहीं भी ठीक नहीं है. जिसको लेकर लगातार सवाल उठते रहता है.बता दें कि कलमबाग चौक, कल्याणी चौक, हाथी चौक, हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा का सौंदर्यीकरण होना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading