बिहार: BSSC CGL 2022 Exam Cancelled: बीएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बीएसएससी ने तीसरी ग्रैजुएट लेवल प्रारंभिक परीक्षा के तहत 23 दिसंबर को हुए पहली पारी के पेपर को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि बीएसएससी सीजीएल के 23 दिसंबर के पहली पाली के प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई से मामले की जांच कराई थी.
ईओयू ने मामले की जांच करते हुए पेपर लीक के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया. साथ ही यह भी बताया की पेपर कहां से लीक हुआ. पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार देर रात आयोग ने सीजीएल पीटी परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.
दोबारा होगी परीक्षा
बीएसएससी ने परीक्षा रद्द करने को लेकर जो नोटिस जारी किया है, उसमें कहा है कि पहली पाली के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी. जो कि अगले 45 दिनों के भीतर आयोजित होगी.
कब आएगी डेट
आयोग ने बताया है कि अन्य पालियों की परीक्षा निर्धारित तिथियों के अनुसार जारी रहेगी. वही 23 दिसंबर की पहली पारी के लिए आयोग जल्द अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम डेट जारी कर देगा. ऐसे में उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए.





