वाह! सीवान की इस टीम का लगातार दसवीं बार हैंडबॉल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा

सीवान: बिहार में सीवान की धरती प्रतिभाओं की धरती रही है. यहां के बच्चे सीमित संसाधनों के बाद भी अपना परचम लहराकर जिले तथा बिहार का नाम रोशन कर कर रहे हैं. वहीं जिले की लड़कियां भी किसी से कम नहीं है. वह भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. जिससे जिले का मान सम्मान बढ़ा रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा बेगूसराय के दुलारपुर मठ में आयोजित ग्यारहवीं बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान की टीम विजेता बनकर लौटी है. खिलाड़ियों के सिवाना लौटने पर रेलवे स्टेशन पर उनका खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई किया.

हैंडबॉल चैंपियन ट्रॉफी पर सीवान की इस टीम का लगातार दसवीं बार कब्जा -  Poorvanchal Media : poorvanchalmedia.com, पूर्वान्चल मीडिया, Purvanchal  Media
18 जिलों की सीनियर खिलाड़ियों ने लिया था भाग

बिहार के बेगूसराय में राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित ग्यारहवीं बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार के 18 जिलों की सीनियर महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं सिवान जिले की टीम भी शामिल थी. इसमें सीवान जिले की दो टीम ने हिस्सा लिया था. जिसमें सीवान टीम के अलावा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा शामिल थी. सीवान जिले की महिला टीम ने अपने ही जिले की टीम रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट एकेडमी मैरवा को हराकर 13/09 से मुकाबला जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. सीवान टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर 18 जिले की सीनियर प्लेयर को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर दसवीं बार इतिहास रचा.

सीवान की दो टीमें रहीं विजेता और उपविजेता

हैंडबॉल टीम की महिला खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने बताया कि बेगूसराय में आयोजित बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप खेलने के लिए गए थे. जहां हमारी टीम विजेता रही. वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट एकेडमी मैरवा उपविजेता रही. टूर्नामेंट पर कब्जा जमा कर काफी खुशी हो रही है. लगातार दसवीं बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.

वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट एकेडमी की एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून ने बताया कि उनकी टीम अपने जिले की सीनियर खिलाडियों से खेलकर उपविजेता बनी है. जबकि सीवान की महिला टीम विजेता रही .उन्होंने बताया कि दोनों टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी सिवान में ही रही, जो लोगों के लिए हर्ष की बात है.

क्या कहते हैं सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव

सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में जहां पुरुष वर्ग से 26 जिलों की टीमों ने भाग लिया था. वहीं महिला वर्ग में 18 जिलों की सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सिवान जिला पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर पाया. जबकि महिला टीम बिना कोई पॉइंट गवाएं सेमीफाइनल में नवादा को 13-4 एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ियों ने बेगूसराय की टीम को 9-8 के कड़े संघर्ष में हराकर सेमीफाइनल फाइनल में प्रवेश किया.

इसके पूर्व दोनों टीम अपनी सभी मैचों को जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी रही. पाठक ने बताया कि फाइनल में सीवान जिले से दोनों ही टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. जिसमें सीवान जिले की टीम ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा को 13-9 के अंतर से हराकर लगातार दसवीं साल बिहार चैंपियन कप पर कब्जा जमा कर इतिहास कायम कर दिया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading