गया. गया नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. और मुख्य पार्षद के रूप में वीरेंद्र पासवान तथा उप मुख्य पार्षद के रूप में चिंता देवी विजयी हुई हैं. गया नगर निगम के चुनाव में इस बार डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के रूप में चिंता देवी के अलावा 10 और उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. लेकिन चिंता देवी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करते हुए डिप्टी मेयर का पद संभालेगी. चिंता देवी को कुल 50417 वोट प्राप्त हुए जबकि दूसरे नंबर के उम्मीदवार को 34754 वोट मिला. इस तरह चिंता देवी ने करीब 16000 वोट से जीत दर्ज की.
पिछले 40 सालों से नगर निगम के सफाई कर्मी के रूप में कर रही थी काम
चिंता देवी की बात करें तो वह पिछले 40 सालों से नगर निगम के सफाई कर्मी के रूप में काम कर रही थी. कचरा उठाने और झाडू लगाने का काम करती थी. लेकिन इस बार गया नगर निगम का डिप्टी मेयर का पद आरक्षित होने के कारण चिंता देवी चुनावी मैदान में ताल ठोका और जनता का भरपूर समर्थन के साथ रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त की. पूरे नगर निगम के सफाई कर्मी के अलावा शहर के लोग इन्हें भरपूर समर्थन किया. चिंता देवी को नगर निगम के कर्मचारी तथा सफाई कर्मी के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला.
लोगों का मिला भरपूर समर्थन
चिंता देवी ने कहा कि यूनियन के लोगों ने समर्थन करते हुए चुनाव लड़ने की बात कही और लोगों ने भरपूर समर्थन दिया. पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया. इससे पहले नगर निगम में 40 साल से सफाईकर्मी के रूप में काम कर रही थी. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में गया शहर की सूरत बदल देंगे और हर गली में नाली और सड़क बनवाएंगे. नियमित रूप से कचरा का भी उठाव होगा.
शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न
बता दें कि गया नगर निगम के 53 वार्ड पार्षद के अलावा मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद के लिए आज मतगणना हुई, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. गया कॉलेज में हो रही मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वार्ड पार्षद के लिए 269 उम्मीदवार जबकि मुख्य पार्षद के लिए 29 उम्मीदवार एवं उप मुख्य पार्षद के लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.





