पटना. बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के तहत शुक्रवार को 17 नगर निगमों और 68 निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है. पटना नगर निगम के मेयर पद पर एक बार फिर सीता साहू ने कब्जा जमा लिया वहीं डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की.
दूसरे चरण के चुनाव में कई नगर निगमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस चरण में 11 हजार से अधिक उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी थी.







