बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्तों के हमले से घायल एक महिला की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। वहीं साल के पहले दिन भी एक महिला को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया है। बछवारा थाना अंतर्गत अरवा पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी सुखदेव यादव का 60 वर्षीय पत्नी गीता देवी को खेत में काम करने के दौरान कुत्तों की झुंड ने हमला कर जख्मी कर दिया, जिसकी आज सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
रविवार को भी बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में आलू खेत में कमठौनी करने के दौरान आदमखोर कुत्तों ने हमला कर रामपवित्र ठाकुर की 60 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी बछवाड़ा में भर्ती कराया गया है। 2022 में बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कुत्तों ने 10 लोगों की जान ले ली है। जिला प्रशासन ने पटना से शुटर को भी बुलाया जहां 12 से ज्यादा कुत्तों को काउंटर कर मौत के घाट भी उतार दिया उसके बाद भी आदमखोर कुत्ते का आतंक नहीं थम रहा है।







