पटना. क्या बिहार में महागठबंधन की राजनीति में सब ठीक है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि जब से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद सौंपने का दबाव बढ़ा है तब से राजद और जदयू के नेता एक दूसरे के आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं. हाल में ही पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला किया तो इसका पलटवार करते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाल लिया और सीधे तेजस्वी यादव से अपने विधायक पर कार्रवाई की मांग कर दी है.

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए यह कहा है अपने विधायक को समझाइए और बताइए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकाल कर मर्दानगी दिखाई थी. बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को भरा बुला बुरा कहते हुए उन्हें शिखंडी तक कह दिया था. अब उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है.






