मुजफ्फरपुर : सदर थाना की मझौली खेतल पंचायत स्थित पंचवटी कॉलोनी में रे’लकर्मी कनक कुमार कनक के बं’द घर का ताला तो’ड़कर चो’रों ने हीरे की दो अंगूठी समेत 10 लाख के गहने व 80 हजार रुपये चु’रा लिए।
सूचना मिलने पर बनारस से लौटे रेलकर्मी ने मंगलवार को सदर थाने में चोरी की ए’फआईआर दर्ज कराई। छानबीन कर रही पुलिस ने साइंस कॉलेज के पीछे लीची गाछी में अ’ड्डा जमाने वाले स्मै’किया गि’रोह पर श’क जताया है।
रेलकर्मी ने पुलिस को बताया कि वह परिवार समेत बीते 30 दिसंबर को बनारस गए थे। एक जनवरी को घ’टना की सूचना मिली। चो’र घर के पीछे का गेट व ग्रील का ता’ला तो’ड़कर अं’दर घु’से थे और आ’लमारी से सारा सा’मान चु’रा लिया। आ’लमारी में पत्नी के जे’वर थे।
इसमें ही’रा की दो की’मती अं’गूठी समेत करीब 10 लाख रुपये के जे’वर थे। इसके अलावा 80 हजार रुपये भी रखे थे। घर के अन्य कीमती सामान की चो’री नहीं की गई।
शिकायत पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सी’सीटीवी फु’टेज खं’गाला। इसमें 31 दिसंबर की देर रात दो सं’दिग्ध को आते-जाते देखा गया है।
हालांकि, अंधेरा व कुहासा के कारण पहचान नहीं हो सकी। बीते 10 दिन के अंदर पंचवटी कॉलोनी में चो’री की तीसरी बड़ी घ’टना हुई है। पुलिस चो’रों का सु’राग नहीं ढूंढ पा रही है।


