मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना इलाके में बीते 15 दिनों में लूट व छि’नतई की पां’च वा’रदातों को अंजाम दिया गया है। सभी घ’टनाओं में लु’टेरों का हुलिया समान है। लेकिन पुलिस इस गैंग का सु’राग नहीं ढूं’ढ पा रही है। लू’ट की एक घ’टना में ग्रामीणों ने एक लु’टेरे को ख’देड़कर पकड़ा।
उसने मौके से भा’गे बाइक सवार साथी का नाम भी पुलिस को बताया लेकिन चिह्नित हुए शहबाजपुर के अ’पराधी को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। पटना गनपुरा निवासी अम्बेदकर कुमार शर्फुद्दीनपुर स्थित एसबीआई में कार्यरत हैं।
अहियापुर के कोल्हुआ शिक्षा नगर मोहल्ला में रहते हैं। बीते 19 दिसंबर को बैंक से ड्यूटी के बाद लौटने के दौरान मेडिकल ओ’वरब्रिज पर दो अ’पराधियों ने पीछा कर रो’क लिया।
उनसे मोबाइल और नौ सौ रुपये आदि सामान चा’कू के बल पर लू’ट लिया। अम्बेदकर कुमार का मोबाइल ट्रैकर के आधार पर लोकेशन लिया तो मो’बाइल शहबाजपुर गांव में लोकेट हुआ। लेकिन, पुलिस सु’राग नहीं ढूंढ पाई।
अम्बेदकर कुमार से लू’टपाट करने वाले अ’पराधियों के जैसे ही दो अ’पराधियों ने बीते 27 दिसंबर को कांटी थाने के बगाही निवासी रौशन कुमार को दरभंगा फोरलेन पर संगमघाट के पास बाइक से पीछा करके घे’र लिया। चा’कू दिखाकर रौशन कुमार से कहा कि रुपये और मोबाइल निकालो।
रौशन ने जब सामान नहीं निकाला तो एक अपराधी ने चाकू उसके जांघ में घोप दिया। इसके बाद उसका सारा पैसा, मोबाइल आदि छीन लिया। रौशन कांटी एनटीपीसी में काम करता है।
अ’पराधी विजय छपरा की ओर भागे तो रौशन ने दोनों का पीछा किया और शोर म’चाना शुरू कर दिया। आगे जाकर ग्रामीणों ने घेरा तो बाइक पर पीछे बैठा शातिर पकड़ाया। उसकी पहचान शहबाजपुर निवासी भूषण कुमार के रूप में हुई। उसने मौके से फरार साथी का नाम शहबाजपुर निवासी विनोद राम के पुत्र रौशन कुमार बताया। अबतक रौशन को पुलिस नहीं प’कड़ पायी है। इसके बाद बीते 29 दिसंबर को घरेलू गैस एजेंसी के कर्मचारी शेखर कुमार को गोली मारकर बाइक सवार दो अपराधियों ने 65 हजार रुपये लूट लिया था।
इसमें शामिल अपराधियों का हुलिया 26 दिसंबर को झपहां में मछली व्यवसायी हरेंद्र सहनी को लूटपाट के दौरान गोली मारने वाले बाइक सवार अपराधियों से मेल खा रहा है। दोनों घटना में पुलिस खाली हाथ है। इससे पहले आभूषण व्यवसायी पंकज कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया था।
