मधेपुरा. सोशल मीडिया में हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले युवाओं के गैंग के सरगना को मधेपुरा पुलिस ने पकड़ लिया है. मुख्य सरगना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है. पुलिस ने इसे भारी संख्या में अवैध आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार मुस्तेद है. मधेपुरा पुलिस की टेक्निकल सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. इस दौरान हमारी टीम को एक फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर पड़ी. यह प्रोफाइल हीरो राजा के नाम से संचालित है. फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी को खंगालने के बाद पता चला कि इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए युवक हथियार का प्रदर्शन कर रहा है और क्षेत्र में भय का माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है.

इसके बाद मधेपुरा पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए मधेपुरा पुलिस उक्त इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी चलाने वाले युवक और उनके साथियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. इसी कड़ी में पता चला कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा निवासी आशीष यादव के पुत्र राजा कुमार यादव के द्वारा यह आईडी चलाया जा रहा है. जब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर की घेराबंदी की तो उधर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई.
रात में फायरिंग शांत होने पर पुलिस उसके घर में प्रवेश की तब तक राजा घर से फरार हो चुका था. पुलिस ने राजा के परिवार से उनके माता-पिता और बहन को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद की गई. पुलिस गांव में राजा और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए डटी रही. अगले सुबह जानकारी मिली कि वह घर से दूर एक बांसबाड़ी में छिपा हुआ है.

इस सूचना पर पुलिस ने बांसबाड़ी की घेराबंदी तो वहां राजा और उसके साथियों द्वारा फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने हिम्मत के साथ उसका मुकाबला किया और फायरिंग शांत होने पर उसे आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया. पुलिस ने राजा और उनके पांच साथियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक लोकल कार्बाइन, चार देसी कट्टा और भारी मात्रा में गोली बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि राजा यादव पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके साथियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कमांडो दस्ता के पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की भी बात कही है.


