पटना. पूरा बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पिछले दो दिनों से राजधानी पटना सहित कई जिलों में धूप निकलने के कारण थोड़ी राहत जरूर है. लेकिन, मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड से निजात मिलता मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 जनवरी से और ठंड बढ़ सकती है और तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिससे पूरे बिहार में एकबार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी के शाम से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी. बीते 2 दिन धूप निकलने के कारण दिन में आंशिक रूप से मौसम ठीक रहा, लेकिन शाम होते ही ठंड का कहर शुरू हो गया. राजधानी पटना सहित कई शहरों में घने कुहासे की संभावना बनी हुई है. उत्तर बिहार के साथ दक्षिण पूर्वी बिहार के कई इलाकों में घना कुहासा और शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
कई जिलों में रहेगी शीतलहर की स्थिति
मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान घटने से कई जिलों में एकसाथ शीतलहर की स्थिति बन सकती है. पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, में शीतलहर की संभावना बन सकती है. साथ ही घने कुहासे की भी संभावना है. पिछले दिनों भागलपुर, पूर्णिया, गया सहित 7 जिले शीतलहर की चपेट में रहे. इन जिलों में घने कुहासे के कारण विजीविलिटी 100 मीटर तक रहा.
15 जनवरी से तापमान में गिरावट के कारण उत्तर बिहार दक्षिण पूर्व बिहार के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने ठंड से बचने के लिए भी लोगों से अपील की है और अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जरूरत नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकलें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग. विभाग ने सभी को ठंड से बचने की सलाह दी है. जिन 20 जिलों में अलर्ट है उनमें पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, पटना, अरवल, भोजपुर , बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, बेगूसराय जिला शामिल हैं.




