मुजफ्फरपुर. बिहार में नदियों का जाल बिछा हुआ है. इन नदियों पर सरकार की ओर से ढेर सारे पुल बनाए गए हैं और पुल बन भी रहे हैं. लेकिन अभी भी ऐसे कई जगह हैं, जहां पुल नहीं होने के कारण लोग बांस की चचरी के सहारे नदी पार करते हैं. यह खतरनाक तो है ही जानलेवा भी है. अक्सर इस बांस के चचरी पुल से लोग गिरते रहते हैं. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के औराई गांव में लखनदेई नदी पर बने चचरी पुल पर से एक बाइक सवार युवक गिर गया. हालांकि वह सुरक्षित तो रह गया, लेकिन इस घटना ने सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
दिनभर सैकड़ों लोगों की आवाजाही
आजादी के 75 साल बाद भी मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड इलाके लोग बदहाली में जी रहे हैं. अब यह बदहाली लोगों के लिए घातक हो गई है. दरअसल मुजफ्फरपुर के औराई गांव से लखनदेई नदी गुजराती है. इसपर अबतक स्थाई पुल नहीं बनाया गया है. इस कारण से लोग आवाजाही के लिए इसपर बांस का चचरी पुल बना लिए हैं. इसी चचरी पुल से एक बाइक सवार युवक नदी में गिर गया. इसके बाद युवक ने खुद ही मेहनत कर अपनी बाइक को किसी तरह से नदी से निकाला. सोशल मीडिया पर इसी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो से खतरा का अंदाजा लगाया जा सकता है.
हमेशा मौत को देता दावत
वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम नवेंदु ठाकुर बताया जा रहा है. दुर्घटना में युवक को चोट आई, लेकिन जान बाल-बाल बच गई. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा प्रखंड के कई गांव में अब भी स्थाई पुल के जगह चचरी पुल ही आवागमन का साधन है. लेकिन नदी के उपर बना यह पुल हमेशा मौत को दावत देते रहता है. कारण यह कि जब भी इस पुल से लोग गुजरते हैं तो यह हिलने लगता है. इस कारण अक्सर लोग अपना नियंत्रण खो देते हैं. लोगों को आशंका है कि किसी भी दिन इस पुल के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है.



