मुजफ्फरपुर : एक तरफ जहां स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में ढांचागत बदलाव को लेकर एजेंसी द्वारा नाला निर्माण का कार्य धी’मी गति से चल रहा है इसका न’तीजा है कि स्थानीय व्य’वसायियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल नाला निर्माण को लेकर निकाले गए गाद व कीचड़ से ग्राहकों व व्यवसायियों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नाले का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है, इसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
नाले का गाद व कीचड़ निकालकर सड़कों पर रख दिया गया है। सही से उठान नहीं होने के कारण फिसलन होने से हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
ऐसे मामले में स्मार्ट सिटी को लेकर कार्यरत एजेंसी को इस पर गंभीरता से ध्यान देकर नाले की सफाई के साथ ही गाद व कीचड़ को समय पर उठा लिया जाए तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी। वहीं शहर के विभिन्न जगहों पर गड्ढों की वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में तेजी से कार्य होना चाहिए।





