रोहतास: बिहार के रोहतास में युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती का शव सोन नहर से मिला है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना काराकट इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है.
दुष्कर्म की आशंका
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोगों ने शुक्रवार की सुबह देखा कि नहर में एक शव उपला रहा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया जाता है कि युवती के शरीर पर पूरा कपड़ा भी नहीं था. ऐसे में पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया है.
पूरे इलाके में सनसनी
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सोन नहर में एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है. शव को देख कर यह प्रतीत होता है कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है. उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

चिकित्सकों की एक विशेष बोर्ड का गठन
सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की एक विशेष बोर्ड का गठन किया गया है. चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है, ताकि विशेष जानकारी इकट्ठा की जा सके. बता दें कि युवती के शरीर पर पूरा कपड़ा नहीं था. युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताते हुए कार्रवाई शुरु कर दी गई है.



