पूर्णिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज में बना ऑक्सीजन प्लांट अब तक काम नहीं कर रहा है. फिर भी अस्पताल प्रबंधन मरीजों से न घबराने की बात कह रहा है. पूर्णिया में 2 साल पहले कोरोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के दो प्लांट बनाए गए थे. अब ये काम नहीं कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर एलएमओ प्लांट से मरीजो को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.
जानकारी देते हुए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक वरुण कुमार ठाकुर कहते हैं कि 2 साल पहले कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हुआ था पर अभी भी ये ऑक्सीजन प्लांट कारगर नहीं है. काम नहीं कर रहा. उन्होंने तकनीकी प्रॉब्लम और उसमें कुछ उपकरण के कमी को अभी तक प्लांट के फंक्शनल न हो पाने का कारण बताया. इस ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.
क्यों नहीं मरीजों को डरने की जरूरत?
ठाकुर ने कहा पूर्णिया में इलाज कराने आए मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अल्टरनेट एलएमओ प्लांट बनाया गया है. इससे तकरीबन 300 बेड तक गंभीर से गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी. गौरतलब है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण वित्तीय वर्ष 2019-20 की राशि से करवाया गया था. सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण सांसद विकास निधि योजना के करवाया था, जो अब तक मरीजों के काम नहीं आ पा रहा है.




