मुजफ्फरपुर: पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी में जुटी है। हर तरफ से अपराधियों की घेराबंदी करने की योजना तैयार की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए हैं। इसमें बेल खारिज होने के बाद फरार अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है।
जमानत पर छूटे शातिरों पर भी पुलिस की नजर है। अपराधियों का मोबाइल नंबर जुटाकर उनकी लोकेशन खंगालनी है। उनके ठिकानों पर भी दबिश डालने का निर्देश दिया है। इसके अलावा टॉप टेन की सूची में शामिल शातिर अपराधियों की घेराबंदी करते पर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने सभी थानेदारों को इसको लेकर निर्देश दिया है।
जारी निर्देश में अपराध की दृष्टिकोण से अति संवेदनशील स्थलों पर सघन गश्ती, निगरानी और वाहन चेकिंग करने के लिए कहा है। शहर में लगाए सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग करने व गंभीर कांडों में स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करने का रहने का निर्देश दिया गया है। वित्तीय लोकेशन भी पुलिस ले रही है। उनके संस्थानों में आपराधिक वारदात को गांव व घर पर पहुंचकर पुलिस अंजाम देने वाले शातिरों की हालिया गतिविधियों पर नजर रख रही है।

अपराध नियंत्रण को मददगार होंगे चिह्नित
मुजफ्फरपुर। अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस 11 बिंदुओं पर कार्रवाई करेगी। इसमें संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया जाएगा। इन जगहों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाएगी। वहीं, पुलिस की मदद करने वालों को चिह्नित किया जाएगा। उनसे अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था मजबूत करने में मदद ली जाएगी। तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। मुख्यालय के आदेश निर्देश दिया है।



