बिहार : प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से की दरभंगा के राजू से बात, जाने मामला….

पटना : केंद्र सरकार के महकमों में नौकरी पाने वाले युवाओं को रोजगार मेला आयोजित कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नौकरी पाने वाले अलग-अलग राज्यों के युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से बातचीत की। मुख्य सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के दरभंगा जिला के राजू कुमार भी शामिल थे। उन्हें पूर्व रेलवे में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर नौकरी मिली है।

PM Modi addresses 83rd edition of Mann Ki Baat, full speech here - Oneindia Newsविकलांग होने के बावजूद राजू ने हार नहीं मानी और हमेशा आगे बढ़ने की सोची। पीएम ने उनके इस हौसले की सराहना करते हुए पूछा कि आगे क्या करने का इरादा है। राजू ने तपाक से कहा, मैं यहीं रुकने वाला नहीं, नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी करूंगा और इसमें सफल होकर दिखाउंगा। पीएम ने फिर पूछा कि आप समय कैसे निकालेंगे, फरवरी में तो आपकी शादी भी होने वाली है, इसके बाद तो आप ज्यादा व्यस्त हो जायेंगे। तब राजू ने कहा कि नौकरी के बाद जो समय बचेगा, उसमें वे पढ़ाई करेंगे।

जहां तक शादी की बात है, तो पत्नी आ जायेगी, तो इससे उनका ‘स्ट्रेस’ कम होगा और पढ़ाई ज्यादा अच्छे से कर पायेंगे। शादी से कोई परेशानी नहीं है। इस पर पीएम समेत सभी लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया। पीएम ने कहा कि राजू शादी परेशानी नहीं है, इससे जिम्मेदारी आती है। कार्यक्रम में 300 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। नियुक्ति पत्र का वितरण केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, विप में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, विस के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा, सीजीएसटी के पीसीसी बीबी पात्रा समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading