अररिया-पूर्णिया NH 57 पर एक कार इतनी तेज गति से सड़क के किनारे पेड़ से टकराई कि तेज आवाज के साथ गाड़ी का पूरा स्ट्रक्चर फट गया। गाड़ी में बैठे लोग उछलाकर दूर जा गिरे। घटना में बंधन बैंक एक मैनेजर समेत दो की मौत हो गई। दुर्घटना में एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा बुरी तरह गंभीर हैं। महिला की हालत नाजुक देख पूर्णिया भेजा गया है।अररिया-पूर्णिया NH 57 पर एक कार इतनी तेज गति से सड़क के किनारे पेड़ से टकराई कि तेज आवाज के साथ गाड़ी का पूरा स्ट्रक्चर फट गया। गाड़ी में बैठे लोग उछलाकर दूर जा गिरे। घटना में बंधन बैंक एक मैनेजर समेत दो की मौत हो गई। दुर्घटना में एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा बुरी तरह गंभीर हैं। महिला की हालत नाजुक देख पूर्णिया भेजा गया है।
कुत्ते को बचाने में गाड़ी हुई अनियंत्रित
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। एनएच 57 पर लहटोरा के पास हादसे का शिकार हुई हुंडई आई20 कार में सवार बंधन बैंक के मैनेजर सुमित मंडल खगड़िया के रहने वाले थे। योगेंद्र राय की कार से चारों पूर्णिया में बंधन बैंक के सेमिनार में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी हाइवे से उतर पेड़ से जा टकराई।
अररिया निवासी कार मालिक व खगड़िया निवासी मैनेजर का निधन
अररिया जिले के कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर चिकनी निवासी योगेंद्र राय के मकान में ही बंधन बैंक की शाखा है। आगे बैठे योगेंद्र और बैंक मैनेजर सुमित मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। योगेंद्र राय की पत्नी शोभा देवी और कार चला रहे बेटे नीतीश कुमार की भी हालत गंभीर है। शोभा देवी को हायर सेंटर भेजा जा चुका है, जबकि नीतीश को भी अररिया सदर अस्पताल से पूर्णिया भेजने की तैयारी चल रही है।




