मुजफ्फरपुर : एइएस से बचाव के लिए इस वर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को शाम में खिचड़ी खिलायी जाएगी। इसके अलावा रात में सोने से बच्चों को पहले गुड़ खिलाया जाएगा।

इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को गुड़ बंटवाने का निर्देश दिया गया है। जीरो डेथ पॉलिसी के तहत एइएस से निबटने की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रभारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों से विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है।
24 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बाद आइसीडीएस को प्रपोजल भेजा जाएगा।सिविल सर्जन डॉ.यूसी शर्मा ने बताया कि इस वर्ष जीरो डेथ पॉलिसी के तहत बचाव काम किया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले के कांटी प्रखंड के मात्र एक बच्चे की मौत एइएस से हुई थी।
इस वर्ष एक भी बच्चे की मौत नहीं हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसके तहत छह बिंदुओं पर विशेष तरीके से काम किया जा रहा है। सीएस ने बताया कि अभी से ही सभी पीएचसी प्रभारियों को बेड, दवा सहित अन्य उपकरण तैयार करने का निर्देश दिया गया है।



