बगहा: बिहार के बगहा के रामनगर में दो महिला गुटों के बीच जमकर लाठियां चली हैं, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसा रहे हैं. इस घटना में 5 महिलाओं के जख्मी होने की खबर है, जिनका इलाज पीएससी रामनगर में कराया गया.
बगहा में दो महिला गुटों के बीच मारपीट
बताया जा रहा है कि घर में घुसकर गलत करने का प्रयास करने व इसका विरोध करने पर ये दोनों पक्ष आपस में भिड़े थे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसी गांव के हरेराम चौधरी, सुदर्शन चौधरी समेत 11 लोगों को नामजद कराया है. थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि एफआईआर दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में जांच की जाएगी.
महिलाओं के बीच जमकर चली लाठियां
एफआईआर के बाद आरोपी पक्ष के द्वारा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला घास लेकर आ रही है. तभी कुछ महिलाओं के द्वारा आपस में तू तू मैं मैं की जा रही है. जिसके कुछ ही देर बाद तू तू मैं मैं से लाठी तक बात पहुंच जाती है और लाठियां चलने लगती हैं.
पुलिस कर रही वायरल वीडियो की जांच
घटना 16 जनवरी की बतायी जा रही है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को बैठा कर पंचायती किया जा रहा था, लेकिन जब बात पंचायती में नहीं बनी तो पीड़ित पक्ष ने थाना में आवेदन दे दिया. हालांकि इस आवेदन में बलात्कार का जिक्र किया गया है, लेकिन आरोपी पक्ष का कहना है कि विवाद की वजह से इसे दुष्कर्म का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.



